हिंदी Mobile
Login Sign Up

लगाम देना sentence in Hindi

pronunciation: [ legaaam daa ]
"लगाम देना" meaning in English
SentencesMobile
  • उन्हें अपनी जबान पर लगाम देना चाहिए।
  • जबान को तनिक लगाम देना चाहिये।
  • आखिर में मन पर लगाम देना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन है ।
  • इन दिनों कश्मीर के अभिभावकों को अपने बच्चों को लगाम देना कठिन हो रहा है।
  • बेलगाम को लगाम देना ज़रूरी है अभिव्यक्ति की स्वंत्रता के नाम पर बेहुड़गी दिखाना जायज़ नही है.
  • मौन-व्रत का सीधा सा मतलब होता है-अपनी जुबान को लगाम देना अर्थात अपने मन को नियंत्रित करते हुए चुप रहना।
  • इसलिए उन्हें अपनी जुबान को लगाम देना पडता है लेकिन फिर भी उन्होंने थोडे से शब्दों में बहुत कुछ कह दिया है।
  • उन्होंने युवाओं को शिक्षा देते हुए कहा कि अपने मन की चंचल तेज और अपने को धोखा देने वाली प्रवृत्ति को लगाम देना सीखना चाहिए।
  • मेरे हिसाब से सर कमोडिटीज के उपारी भावो को लगाम देना चाहिए आम आदमी को ये दाम भूत काल से महंगे पड़ रहे है ।
  • सन्दर्भ सामिग्री-टाइम्स वेळ नेस. कॉम. अध्धय्यनों से पता चला है-हाई-पर टेंशन को लगाम देना उतना ही ज़रूरी है जितना ब्लड सुगर्स का विनियमन सन्दर्भ सामिग्री-टाइम्स वेलनेस. कॉम
  • उनके प्यादे अंग्रेज जनता में अप्रिय हो गये थे तो कोइ सुभाष या भगत सिंह ब्रिगेड उनको मार भगाये और भारत को सचमुच आजाद करा ले इस से पहले अपने प्यादे कोंग्रेसियों को भारत की लगाम देना जरूरी था ।
  • दिल्ली की लाइफस्टाइल अब पूरी तरह बदल चुकी है और रात 10 बजे के बाद भी सड़कों पर भीड़भाड़ रहती है लेकिन मेट्रो 9 बजे के बाद अपनी रफ्तार को लगाम देना शुरू कर देती है जो उचित नहीं है।
  • विदेशी मेहमानों, खासकर महिलाओं के गालों पर चुंबन जड़ने के आदी रहे दिवंगत फिलीस्तीनी नेता यासिर अराफात को पाकिस्तान की दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टो को चूमने की दिली ख्वाहिश पर लगाम देना पड़ा गया था, क्योंकि बेनजीर मर्दों से हाथ मिलाने से भी सख्त परहेज करती थीं।
  • विदेशी मेहमनों, खासकर महिलाओं, के गालों पर चुंबन जड़ने के आदी रहे दिवंगत फिलीस्तीनी नेता यासिर अराफात को पाकिस्तान की दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टो को चूमने की दिली ख्वाहिश को लगाम देना पड़ा था, क्योंकि बेनजीर मर्दों से हाथ मिलाने से भी सख्त परहेज करती थीं।
  • सिर्फ नवाज़ शरीफ अपनी पिछली सरकार के गिरने के कारण पाकिस्तानी फौज की खुफिया एजेंसियों आई. एस.आई. और एम.आई. को लगाम देना चाहते हैं ताकि भविष्य में ऐसा कांड न हो जबकि नवाज़ लीग के अधिकांश सदस्य पूरी तरह सेना के धार्मिक स्वभाव और अन्य अवधारणाओं के प्रबल समर्थक हैं।
  • उनकी लड़ाई तो बजूद की है कि इस चुनाव में उनकी भूमिका क्या रहेगी? राहुल गाँधी के उतर प्रदेश दौरे को लगाम देना और रीता बहुगुणा के बारे में सोफ्ट रुख रखना यह साबित कर रहा है कि दाल अब मिलकर ही पकाई जा सकती है अकेले ना तो कोंग्रेस और ना बहुजन सरकार बनाने में कामयाव हो सकते है.

legaaam daa sentences in Hindi. What are the example sentences for लगाम देना? लगाम देना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.